गुड़हल के फूलों से बालों में आएगी शाइन

pic credit: freepic

गुड़हल

गुड़हल के फूल दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही इसके फायदे भी बहुत हैं।

दही के साथ

बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए गुड़हल के फूलों को अच्छे से पीसकर दही में मिलाकर लगाएं।

बादाम तेल

गुड़हल को बादाम के तेल में मिलाकर लगाने से बाल साइनी और मजबूद बनते हैं।

आंवला के साथ 

आंवला और गुड़हल के फूलों का पेस्ट बना लें और फिर उस अपने बालों में लगाएं।

नारियल तेल

गुड़हल के फूलों को नारियल के तेल में मिलाकर गुनगुना गर्म कर लें और फिर बालों में मसाज करें। 

और वेब स्टोरी यहां देखें...