अमेरिका में गूंजा जय भीम का नारा

डा. भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा अमेरिका के मैरीलैंड शहर में स्थापित की गई।

अमेरिका में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनवारण पर दूनिया भर से पहुंचे लोग।

प्रसिद्ध शिल्पकार राम सुतार ने बनाई डा. भीमराव अंबेडकर की अमेरिका में प्रतिमा।

19 फीट ऊंची डा. अंबेडकर की प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी यानि "समानता की प्रतिमा" का नाम दिया गया।

अमेरिका में राष्ट्रपति भवन 'व्हाइट हाउस' से 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' दक्षिण में लगभग 22 मील दूर है।

13 एकड़ में बने इस सेंटर प्रतिमा के अलावा लाइब्रेरी, कन्वेंशन सेंटर और बुद्ध गार्डन भी है।