Sachpost News, Haryana : आपके राशन कार्ड पर क्या मिल रहा है इसके बारे में आपको पता होना चाहिए। ऐसा तो नहीं कहीं डिपो होल्डर ही आपके राशन को गटक रहा है। अगर आप ये नहीं जानते तो इसे जाना बहुत ही आसन है। बस आपको अपनी फेमिली आईडी दर्ज करनी होगी और आपको तुरंत राशन डिपो से मिलने वाले खाद्य सामान की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आप epos.haryanafood.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
बीपीएल कार्डधारकों को सरकार की ओर से दो लिटर सरसों का तेल देने की घोषणा कर दी है। सरसों तेल योजना गरीब परिवारों के लिए काफी खुशी कि बात थी, इसका मुख्य उद्देश्य गरीबों को कम कीमत पर सरसों का तेल देना है।
आपको तो पता ही होगा कि अगर इस योजना को देखे तो इसके जरिए सभी राशन कार्ड धारकों को कम कीमत पर सरसों तेल दिया जाना चाहिए, लेकिन वही बहुत से लोगो को इसका लाभ नहीं मिला है।
बहुते से बीपीएल राशन कार्ड धारक का कहना है कि, “मेरे पास बीपीएल राशन कार्ड होने के बावजूद मुझे सरसों का तेल नहीं मिल रहा है। परिवार पहचान पत्र में मेरी पारिवारिक आय 1 लाख रुपये से अधिक है।” हम आपको बता दे कि इस समस्या को सामाजिक न्याय की समस्या के रूप में प्रमाणित किया जा रहा है।
वही इसके लिए डिपो होल्डर को भी जिम्मेदार होना चाहिए, क्योंकि इस योजना के जरीए उन्हे लोगो तक तेल वितरण करने का काम मिला है। वही उन्होंने ये भी बताया है कि अभी के समय में कुछ राशन कार्डधारकों के खाते में सरसों तेल की राशि पहुंचा दी गई है, हम आपको बात दे कि सरकार ने अब इस योजना को केवल चहेते लोगों तक ही सीमित कर दिया है।
आज की ताजा अपडेट खबर पढ़ने के लिए आप हमें Facebook page और Google News पर फॉलो करें।