जामुन की खेती करने पर सरकार दे रही सब्सिडी

किसान भाई एक एकड़ में जामुन का बगीचा तैयार करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

pic Credit : Social media

सरकार की और से जामुन की खेती पर किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

pic Credit : Social media

जामुन की पेड़ लगाने के लिए सरकार की ओर से 60 हजार रुपये की लागत तय की गई है।

pic Credit : Social media

जामुन की खेती करने के लिए किसानों को 30 हजार रुपये की सहायता यानि सब्सिडी मिलती है।

pic Credit : Social media

बिहार सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए यह योजना चलाई जा रही है।

pic Credit : Social media

योजना के तहत एक हैक्टेयर में 156 पौधों का रोपण किया जा सकता है।

pic Credit : Social media

आमतौर पर जामुन का पेड़ चार से पांच साल के बाद फल देना शुरू कर देता है।

pic Credit : Social media

बाजार में जामुन के भाव करीब 100 से लेकर 120 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बिकते हैं।

pic Credit : Social media

योजना का लाभ पाने के लिए किसान http://horticulturebihar.gov.in पर जल्द से जल्द आवेदन करें।

pic Credit : Social media